आनी महाविद्यालय ( हरिपुर) से पांच प्राध्यापकों का तबादला विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ - सीपीआईएम आनी


पल्लवी जोशी।
अखण्ड भारत दर्पण।
29 मई 2022.
भारत की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी  आनी  एक जून को मंहगाई  , भाजपा नेता द्वारा छात्र को थप्पड़ मारने , पुलिस कांस्टेबल में भर्ती में  घोटाला को लेकर एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रर्दशन करेंगे।  
इसके साथ ही आनी महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे और प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मांग पत्र सौंपेंगे।  हरिपुर कालेज आनी में रिक्त पड़े प्राध्यापकों पदों ने छात्रों और अभिभावकों को परेशानी में डाल दिया है। पांच प्राध्यापकों की बारी- बारी से सरकार ने तबादला  किया है, लेकिन वापसी का कोई बंदोबस्त नहीं । विधायक किशोरी लाल सागर मूक दर्शक बने हुए है । सीपीआईएम आनी प्रदेश मुख्यमंत्री से यह जानना चाहती है क्या इस तरह पांच प्राध्यापकों का एक साथ स्थानांतरण करना उचित है? महाविद्यालय में पांच महत्वपूर्ण विषयों को पढ़ाने वाला कोई नहीं है । ऐसे में बच्चों का भविष्य संकट में है। महाविद्यालय में अध्ययनरत सभी बच्चों के अभिभावक इस चिन्ता में है कि अब अपने बेटे, बेटियों को कहां बढ़ाएं । इस मंहगाई में पहले ही लोगों की कमर तोड़ दी है  और इससे आर्थिक संकट और गहरा हो रहा है। जिस भाजपा सरकार पर जनता ने भरोसा करके अपने सिर आंखों पर रखा है वह इन समस्याओं की तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रही है।न केवल कालेज में ऐसे हालात है, बल्कि उपमंडल आनी के 5% स्कूलों को छोड़कर स्टाफ कहीं आधा है तो कहीं एक अध्यापक  के सहारे स्कूल चल रहा । सरकार की गलत नीतियों के कारण ऐसा हो रहा है । वास्तव में शिक्षा का निजीकरण करना इन सरकारों का मकसद है । सरकारी शिक्षा के क्षेत्र को कमजोर करने पर सरकार आमदा है । 
इसके साथ ही सीपीएम आनी रेहड़ी,फड़ी एवं फल सब्जी विक्रेता यूनियन की समस्याओं को  लेकर एसडीएम आनी को अवगत कराएंगे। साथ ही नगर पंचायत आनी को भी एक बार फिर अवगत कराएंगे । सीपीआईएम आनी गरीब मजदूरों के हकों व अधिकारों को लेकर संघर्ष करेगी । पहले भी जनता की मांगों और समस्याओं पर संघर्ष किया है और आगे भी तेज करेंगे ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu