11 जुलाई को होगा श्रीखण्ड महादेव यात्रा का आगाज़ ।

हिमाचल के कुल्लू जिले के निरमण्ड उपमण्डल में स्थित श्रीखंड महादेव दुनिया के सबसे ऊंचाई वाले धार्मिक स्थलों में से एक है। कहा जाता है कि इस स्थान पर भगवान शिव वास करते है। हर साल भगवान शिव के दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु  श्रीखंड यात्रा पर जाते हैं। इस यात्रा को लेकर सोमवार को पंचायत समिति सभागार निरमण्ड में बैठक का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने की । इस बैठक में आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल सागर व एसडीएम निरमण्ड मनमोहन सिंह विशेष रुप से उपस्थित रहे। उपायुक्त कुल्लू ने बताया कि पिछले दो सालों में कोरोना महामारी के कारण श्रीखण्ड यात्रा नहीं हो पाई। लेकिन इस साल यह यात्रा 11 जुलाई शुरू होगी तथा 24 जुलाई तक यात्रा चलेगी। जिसको लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है।



Post a Comment

0 Comments

Close Menu