हिमाचल किसान सभा खण्ड इकाई निरमण्ड 16 जून को पीने के पानी की समस्या को लेकर जल शक्ति विभाग निरमण्ड का करेगी घेराव।


महेंद्र कौशल।
ब्यूरो निरमण्ड।
अखण्ड भारत दर्पण।
14 जून 2022.

हिमाचल किसान सभा खण्ड इकाई निरमण्ड 16 जून को निरमण्ड ब्लॉक में पीने के पानी की समस्या को लेकर जल शक्ति विभाग निरमण्ड का घेराव करेगी।
    किसान सभा निरमण्ड ब्लॉक के अध्यक्ष देवकी नंद,महासचिव जगदीश ने कहा कि निरमण्ड ब्लॉक में पीने के पानी का गम्भीर संकट उत्पन्न हो गया है। जल शक्ति विभाग द्वारा सप्लाई व्यवस्था पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गई है।  आज भी लोगों को 6 या 7 दिन बाद पानी मिल रहा है जिस कारण लोगों को  काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
     उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रदेश सरकार ,प्रशासन व विभाग पूरी तरह से जिम्मेवार है। प्रशासन को इस स्थिति से निपटने के लिए समय पर इंतजाम करने चाहिए थे,जहां पानी की समस्या थी वहां पर टैंकरों से पानी उपलब्ध करवाना चाहिए था। लेकिन इस समस्या की ओर न तो प्रशासन ध्यान दे रहा है और न ही विभाग। 
     किसान सभा प्रशासन व विभाग से मांग करती है कि जहां -जहां भी पानी की समस्या है वहां पर टैंकर से पानी उपलब्ध करवाया जाए,जो हैंडपंप खराब हैं उनको ठीक किया जाए तथा जो पीने के पानी की स्कीमें अधूरी हैं उनका काम जल्द पूरा किया जाए ।ताकि लोगों को इस तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu