लझेरी पंचायत के कोट गांव में एकीकृत डिजाइन एवं तकनीकी विकास परियोजना कार्यक्रम के तहत 40 महिलाओं ने लिया गलीचा बुनाई का प्रशिक्षण ।

विनोद जोशी।
अखण्ड भारत दर्पण।
28 जून 2022.
विकासखण्ड आनी की ग्राम पंचायत लझेरी के कोट गांव में एकीकृत डिज़ाइन एवं तकनीकी विकास परियोजना कार्यक्रम के अन्तर्गत पिछले 3 माह से चल रहे गलीचा बुनाई प्रशिक्षण केन्द्र का मंगलवार को विधिवत समापन हो गया। इस समारोह में आनी  क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल सागर बतौर मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की ।
इस समापन समारोह की अध्यक्षता राज्य हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल द्वारा की गई।
 इस प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारम्भ 3 माह पूर्व किया गया था और इस केन्द्र में 40 प्रशिक्षार्थियों ने गलीचा बुनाई का प्रशिक्षण ग्रहण किया ।
 वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के डिजाइनर कुमार यादव ने इन 40 प्रशिक्षार्थियों को गलीचे में अनेको प्रकार के डिज़ाइन बनाने का प्रशिक्षण दिया ।
इस अवसर पर हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम के उपाध्यक्ष संजीव कटवाल ने कहा कि सरकार द्वारा आम जनता की भलाई के लिए इस तरह के अनेकों कार्यक्रम चलाए जा रहें हैं और वर्तमान में प्रदेश भर में लगभग दो हज़ार लोग विभिन्न तरह की प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे है ।
निगम के तत्वाधान से चलाए जा रहें इन प्रशिक्षण केन्द्रो में प्रशिक्षण ग्रहण करने वाले लोगों को प्रशिक्षण के साथ- साथ मानदेय भी दिया जाता
है । 
इस मौके पर विधायक किशोरी लाल सागर ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि निगम द्वारा चलाए जा रहे इन प्रशिक्षण केन्द्रो में ज्यादा से ज्यादा लोग विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण ले सकते है ।

 इसके समापन समारोह हिमाचल प्रदेश हस्तशिल्प व हथकरघा निगम के उपाध्यक्ष संजीव कटवाल, हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम ज़िला मण्डी, कुल्लू एवं कांगड़ा के प्रभारी दीपक पूरी,कैलाश फेडरेशन के पूर्व उपाध्यक्ष 
बृजलाल,खण्ड विकास अधिकारी आनी बबनेश चड्ढा, रफ्तार सिंह ठाकुर ,किसान महांमत्री देवेंद्र ठाकुर ,एससी मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य परस चौहान ,ग्राम केंद्र अध्यक्ष राम कृष्ण शर्मा,पप्पी बिष्ट,जगदीश शर्मा ,पूर्ण ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत खनाग मोरदासी ,यज्ञदत्त आदि उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu