हिमाचल किसान सभा खण्ड इकाई निरमण्ड के अध्यक्ष बने देवकी नंद।


महेंद्र कौशल।
ब्यूरो निरमण्ड।
अखण्ड भारत दर्पण।
13 जून 2022.
हिमाचल किसान सभा खण्ड निरमण्ड का छठा ब्लॉक सम्मेलन सोमवार को निरमण्ड समिति हॉल में आयोजित किया गया ।
     जिसमें किसान सभा जिला महासचिव देवकी नंद  विशेष रूप से उपस्थित रहे।
    सम्मेलन का उदघाटन करते हुए जिला महासचिव देवकी नंद ने कहा कि आज के दौर में किसानी संकट के दौर से गुजर रही है। किसानी घाटे का सौदा बन रही है। क्योंकि केंद्र व प्रदेश सरकार की नवउदारवादी नीतियों के कारण सरकार जो कृषि में मदद करती थी उससे सरकार ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। जिस कारण आज के समय मे खाद, दवाई,बीज का मूल्य दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा हैं।
    उन्होंने कहा कि आज के मौजूदा समय में किसानों को सरकार की इन नीतियों के विरोध में संगठित होकर इनका विरोध करना होगा और गांव- गांव में किसान सभा का संगठन बनाकर सदस्यता करनी है।
   सम्मेलन में प्रस्ताव पारित किया कि आने वाले समय में निरमण्ड ब्लॉक में मनरेगा में मजदूरों की समस्याओं, दूध ,सेब उत्पादकों की समस्याओं व बिजली, पानी,सड़क के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा तथा गांव- गांव में किसानों की कमेटियां गठित की जाएगी।
     बैठक में 31 सदस्यों की ब्लॉक कमेटी का गठन किया गया।जिसमें देवकी नंद अध्यक्ष, जगदीश महासचिव, दुर्गा नंद कोषाध्यक्ष,मोती राम,प्रेम,शिक्षा को उपाध्यक्ष, विपिन,ख्याला नंद,ममता,मोनिका को सचिव श्याम लाल,अनुराज,टेक चंद, भीम सैन, रूप लाल,किरणा ,भगत राम,संजीव,पूरण, इंदिरा देवी,प्रेम लता, मोहन लाल को सदस्य चुना गया।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu