मेरी बेगमा फेम हनी नेगी बागीपुल के शाणनू मेले में मचाएंगे धमाल।

महेंद्र कौशल।
ब्यूरो निरमण्ड।
अखण्ड भारत दर्पण।
14 जून 2022.
निरमण्ड खण्ड के बागीपुल में मनाया जाने वाला शाणनू मेला 15 ,16 ओर 17 जून को बड़े धूम धाम से मनाया जाएगा।  कोरोना के कारण इस मेले का आयोजन दो साल के अंतराल के बाद किया जाएगा।व्यापार मण्डल बागीपुल के प्रधान रमेश ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ महिला रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि रस्साकशी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रत्येक टीम 15 जून दोपहर 12 बजे तक अपना प्रवेश शुल्क जमा करा सकते है।प्रत्येक टीम को 500 रूपये प्रवेश शुल्क देय होगा। मेले के पहले दिन  महिला मण्डलों एवम् स्वयं सहायता समूहों की प्रथम चरण की रस्साकशी प्रतियोगिता शुरू होगी। जिसमें निरमण्ड उपमण्डल के सभी महिला मण्डलों और स्वयं सहायता समूहों को आमंत्रित किया गया है। महिला रस्साकशी में विजेता टीम को 15,000 की नगद राशि व कप से सम्मानित किया जाएगा। वहीं उपविजेता टीम को 10,000 की नगद राशि व कप से सम्मानित किया जाएगा। वहीं 16 जून को मेले के दूसरे चरण में देव संस्कृति कार्यक्रम आयोजित किया जायेंगे। जिसमें देवता साहिब मारकंडे ऋषि ईश्वा और मां दुर्गा बाड़ी मेले में शिरकत करेंगे। इस दिन प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुख्य आकर्षण हिमाचली लोकगायक राज ठाकुर,और नाटी किंग पीसी डोगरा होंगे और साथ ही स्थानीय कलाकार बेहतरीन प्रस्तुति पेश करेंगे। 17 जून को महिला  रस्साकशी का फाइनल मुकाबला होगा । तीसरे  चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज़ स्कूली बच्चों की प्रस्तुति के साथ किया जाएगा।अंतिम दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुख्य आकर्षण हिमाचली सुप्रसिद्ध लोकगायक मेरी बेगमा फेम हनी नेगी दर्शकों का खूब मनोरंजन करेंगे व साथ ही साथ कुल्लू के मशहूर गायक कुशल वर्मा भी मंच पर धमाल मचाएंगे। रमेश ठाकुर ने कहा कि अपनी संस्कृति को वढ़ावा देने के उद्देश्य से मेले में विशेष रुप से देव संस्कृति की झांकी निकाली जाएगी और कुल्लवी वेशभूषा के साथ भव्य नाटी की अनोखी झलक देखने को मिलेगी जिसके साक्षी कई लोग बनेंगे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu