कुल्लू जिले में इन -इन केंद्रों में होगी हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग आरक्षी की लिखित परीक्षा।

हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में आरक्षी पदों के लिए पूरे राज्य में 3 जुलाई को दोपहर 12 से 1 बजे तक लिखित परीक्षा होगी। 
जिला कुल्लू में आरक्षी पद की भर्ती के लिए यह लिखित परीक्षा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुल्लू,पॉलिटेक्निक कॉलेज सेऊबाग कुल्लू, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुंतर,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुलतानपुर कुल्लू तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढालपुर कुल्लू में आयोजित की जाएगी। इस लिखित परीक्षा में केवल वहीं अभ्यार्थी भाग ले सकते हैं जिन्होंने 10 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2021 में पुलिस लाइन वॉशिंग कुल्लू में आयोजित पुलिस भर्ती की शारीरिक परीक्षा पास की है।इस संदर्भ में सभी पात्र उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है।
 अभ्यर्थी अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर और लॉगिन आईडी पर अपने एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकता है। इसके बावजूद अगर अभ्यर्थी को अपना एडमिट कार्ड प्राप्त करने में कोई दिक्कत आती है तो 2 जुलाई से पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय कुल्लू में सम्पर्क करके अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते है।
जानकारी के अनुसार पुलिस की लिखित परीक्षा देने वाले अभ्यार्थियों को अपने-अपने परीक्षा केंद्रों में ठीक 9 बजे पहुंचना जरूरी होगा। पुलिस प्रशासन की माने तो अभ्यार्थियों को 3 घंटे पहले इसीलिए बुलाया गया है ताकि पुलिस द्वारा परीक्षा केंद्रों में पहुंचे अभ्यार्थियों की सही तरीके से चेकिंग की जा सके। वहीं अभ्यर्थियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने साथ अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो, एक पैन, क्लिपबोर्ड साथ लेकर आए। इसके अलावा कोई भी अभ्यार्थी अपने साथ कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट न लेकर आए।




Post a Comment

0 Comments

Close Menu