मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने एक दिवसीय रामपुर प्रवास के दौरान शुक्रवार को वायुमार्ग से शिंगला हेलीपैड पहुंचे। वहां पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनता द्वारा उनका भव्य स्वागत किया किया । रामपुर कॉलेज ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार पिछले साढ़े चार वर्षों में जनता की भलाई के लिए पूरी तरह समर्पित रही है। उन्होंने कहा कि रामपुर से छह बार मुख्यमंत्री रहने के बाद भी यहां बुनियादी सड़क सुविधाओं का अभाव है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार की राज्य और केंद्र की विभिन्न योजनाओं व नीतियों का लाभ देश के गरीबों और जरूरतमंदों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत राज्य में 3,31,000 गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं और शगुन योजना के तहत राज्य सरकार बालिका को उसकी शादी पर 31000 रुपये प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को वृद्धावस्था पेंशन दी जाती है। भाजपा राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्त पानी वितरण और एचआरटीसी बसों में महिला यात्रियों को 50% रियायत देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में स्वयं सहायता समूहों को 25000 रूपये और 04% ब्याज दरों पर ऋण प्रदान किया जाता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं के तहत हिमाचल को एक साल में 800 करोड़ रुपये और हिमाचल को अब तक 10,000 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रामपुर के लिए निम्नलिखित घोषणाएं की :-
1) पशु चिकित्सा औषधालय दोफड़ा, डंसा और खोलीघाट को पशु चिकित्सालय में, प्राथमिक विद्यालय धनुंजा को माध्यमिक विद्यालय में उन्नत करने की घोषणा की । नाबार्ड के अंतर्गत झाकड़ी-खड़काग-गौरा सड़क के लिए 5.85 करोड़, राजपुरा से भदावली रोड की मंजूरी, बहली सुंगरी सड़क का रखरखाव/ब्लैकटॉपिंग,टिक्कर खामड़ी सड़क के रख-रखाव के लिए 10 करोड़ रुपये की विशेष सहायता,ज्यूरी में फायर सब स्टेशन,सराहन में बस स्टैंड,थेली चकठी व ज्यूरी को उप तहसील का दर्जा, निरथ में एचपीएसईबी सब डिवीजन, खोलीघाट में पुलिस चौकी, (ननखरी), शिंगला (रामपुर) में संस्कृत कॉलेज खोलने की घोषणा की गई।
इस अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर ने रामपुर क्षेत्र के लिए लगभग 124 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं व परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी किया।
0 Comments