विनोद जोशी।
अखण्ड भारत दर्पण।
28 जून 2022.
विकासखण्ड आनी के गांव कोट में गत 3 माह से चल रहे एकीकृत डिज़ाइन एवं तकनीकी विकास परियोजना कार्यक्रम के अन्तर्गत गलीचा बुनाई प्रशिक्षण केन्द्र का सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर आज विधिवत समापन किया जाएगा । जिसकी अध्यक्षता राज्य हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल करेंगे तथा समारोह में आनी के विधायक किशोरी लाल सागर मुख्यातिथि के रुप में शिरकत करेंगे ।
निगम के तत्वावधान से इस केन्द्र का शुभारम्भ 3 माह पूर्व किया गया था तथा इस प्रशिक्षण केन्द्र में 40 प्रशिक्षार्थियों ने विभिन्न प्रकार की डिजाइन वाले गलीचा बुनाई का प्रशिक्षण लिया ।
यह कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश राज्य हस्तशिल्प हथकरघा निगम द्वारा आयोजित किया गया है, जिसकी कुल लागत 14 लाख 85 हजार है। इस कार्यक्रम में 40 कारीगरों द्वारा प्रशिक्षण लिया गया है।
जिसमें मुख्य रूप से हर एक कारीगर को 22,500/- रुपए स्टाइपेंड के रूप में दिया जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांव देहात के छोटे से छोटे कस्बे में प्रत्येक कारीगर को उचित प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाया है ताकि भविष्य में वह दूसरों पर आश्रित न रहना पड़े । इस कार्यक्रम में कारीगरों द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
0 Comments