यंगज स्पोर्ट्स क्लब कोट द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज़।


विनोद जोशी.
अखण्ड भारत दर्पण।
27 जून 2022.
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देवता खुडीजल महाराज की प्रवित्र स्थली देहूरी में देवता राईथाची के सानिध्य में यंगज़ स्पोर्ट्स क्लब कोट के द्वारा मेले का आयोजन बड़े धूम धाम से किया जा रहा है। यह मेला 27 जून से 2 जुलाई तक चलेगा। इस मेले में महिला मण्डलों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ -साथ क्रिकेट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा।
 क्रिकेट प्रतियोगिता में 32 टीमें भाग ले रही है। क्लब के प्रधान तमेश ने कहा कि इस बार मेले को और भी धूम धाम से मनाया जा रहा है। इस बार क्रिकेट प्रतियोगिता में सिर्फ 32 टीमों को ही खेलने का अवसर प्रदान किया जा रहा है । क्लब के सचिव डिम्पल माही शर्मा ने कहा कि इस बार हमने मेले को बढ़ाने का फैसला लिया है। कोषाध्यक्ष एवन शर्मा मेले को लेकर काफी उत्साहित हैं। मेले के पहले दिन तीन मैच खेले गए। जिसमें रघुपुर स्ट्राइकर, लाडला बॉयज़ और राइसैन टीम विजयी रही । मेले के शुभारंभ मौके पर धर्म देव शुक्ला, सुमिंद्रा शर्मा, कुशाल वर्मा, शेर सिंह, महिला मण्डल कोट की प्रधान जमित्रा शर्मा, सचिव रिंकी ठाकुर, महिला मण्डल देहूरी की प्रधान रक्षा शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा कमेटी के सदस्य योगी शर्मा, कमल,शशि,गोपाल,नबल, हैप्पी,पांचू,तजेंद्र,पवन, निका राम, नतीश,गोलू, किशोर,देवेंद्र उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu