विनोद जोशी।
अखण्ड भारत दर्पण।
15 जून 2022.
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिक विभाग द्वारा संचालित अनुवर्ती कार्यक्रम के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा से संबंधित व्यक्तियों को सिलाई मशीन दी जा रही है। सिलाई मशीनों से निर्धन परिवार से संबंध रखने वाले बेरोजगार युवा टेलरिंग का कार्य कर सकते है। ग्राम पंचायत टकरासी के प्रधान संजय ठाकुर बताया कि इस कार्यक्रम के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के ऐसे लोगों को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए औजार प्रदान किए जाते हैं ।जिन्हें सिलाई-कटाई का ज्ञान हो। साथ ही उनकी वार्षिक आय 50 हजार रुपये से अधिक न हो। इसके अलावा कारपेंटर आदि के व्यवसाय के लिए भी औजार दिए जा रहे हैं। संजय ठाकुर ने अपनी पंचायत के सभी लोगों से अपील की है कि इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लोग लाभ उठाए । उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक व्यक्ति आवदेन पत्र ग्राम पंचायत टकरासी के कार्यालय में प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त आवदेक को इस आवेदन पत्र के साथ हिमाचली प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र , वार्षिक आय प्रमाण पत्र और अनुभव प्रमाण पत्र की कॉपी संलग्न करनी होगी ।
0 Comments