जय जोगेश्वर महादेव ग्रामीण संगठन डिंगीधार ने विश्राम गृह दलाश में किया बैठक का आयोजन।


ग्राम संगठन ‘जय जोगेश्वर महादेव ‘ डिग्गी धार की बैठक सोमवार को विश्राम गृह दलाश में आई सी आर पी प्रियंका शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई | इस बैठक की शुरुआत विलेज ऑर्गेनाइजेशन की प्रधान तिलका ने की | सबसे पहले सभी महिलाओं द्वारा ‘ए मालिक तेरे बंदे हम’ प्रार्थना गीत गाया गया, उसके बाद सभी सदस्यों ने अपना परिचय दिया और प्रधान तिलका ठाकुर ने सभी सदस्यों को समूह में चल रही योजनाओं के बारे में अवगत करवाया। उसके बाद उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में आजकल सिलाई बुनाई का कार्य किया जा रहा हैं ताकि सभी महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके। उसके उपरांत सचिव शारदा ने रजिस्टर की कार्यवाही सबको पढ़कर सुनाई। इसके पश्चात प्रियंका शर्मा ने एनआरएलएम द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में सभी महिलाओं को बताया | उसके बाद विलेज ऑर्गेनाइजेशन का ऑडिट लिया गया और उन्हें बुक्क कीपिंग सिखाई गई। इस मौके पर विलेज ऑर्गेनाइजेशन की प्रधान तिलका ठाकुर और सचिव शारदा, कोषाध्यक्ष नेहा ठाकुर और उपप्रधान निर्मला सूट और विलेज ऑर्गेनाइजेशन की सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu