दिव्यलोक पब्लिक स्कूल न्यू टिकरी ने धूमधाम से मनाया पर्यावरण दिवस।

महेंद्र सिंह।
अखण्ड भारत दर्पण।
5 जून 2022.
निरमण्ड खण्ड के दिव्यलोक पब्लिक स्कूल में रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाचार्य रीना शर्मा ने की। इस मौके पर स्कूल में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्कूल के सभी बच्चों ने अध्यापकों सहित स्कूल प्रांगण से कोट और टिकरी कैंची तक रैली के माध्यम से स्लोगन दिखाकर व बोलकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। इसके बाद स्कूल प्रांगण के चारों तरफ बच्चों तथा सभी अध्यापकों ने पौधारोपण किया। इसके बाद पर्यावरण पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल में तीनों सदनों में सर्वपल्ली राधाकृष्णन सदन, रानी लक्ष्मीबाई सदन और रविंद्र नाथ टैगोर की 10 छात्राओं ने भाग लिया।इस प्रतियोगिता में सर्वपल्ली सदन की कुमारी सभ्यता शर्मा ने प्रथम स्थान, टैगोर सदन की आरची शर्मा ने दूसरा तथा सर्वपल्ली सदन की विदुषी शर्मा ने तीसरा स्थान झटका। उसके बाद तीनों सदनों ने पर्यावरण से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें सर्वपल्ली सदन ने पहला स्थान व दूसरा स्थान टैगोर सदन ने प्राप्त किया। उसके पश्चात बच्चों द्वारा रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए । अंत में स्कूल के प्रबंधक निदेशक टीआर शर्मा ने पर्यावरण से संबंधित 'Only one earth ' विषय के बारे में बच्चों को संबोधित किया तथा बच्चों को शुभ आशीष दिया।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu