उन्होंने कृषि के साथ- साथ दूसरे विकल्प की बात करते हुए कहा कि हथकरघा अच्छा विकल्प हो सकता है।जिसके लिए महिलाओं के स्वयं सहायता समूह बना कर काम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसान उत्पादक संगठन ने आज किसानों की आर्थिकी को मजबूत किया है जिसके लिए सभी को साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है। इसके पश्चात् मुख्य महाप्रबंधक द्वारा 6 बाडियों का निरीक्षण भी किया गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान ज्ञान सिह नेगी, स्पार्क संस्था के अध्यक्ष प्रदीप आजाद, धर्मा पल्जोर, मनमोहन, पवन, करिश्मा,जिग्म्य तेंजन तथा 157 बाडी धारकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ।
0 Comments