क़ुर्पण वैली युवा मण्डल बागीपुल ने किया पौधारोपण।

निरमण्ड खण्ड में 5 जून को पर्यावरण दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र कुल्लू  युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तहत ग्राम पंचायत बागा सराहन के क़ुर्पण वैली युवक मण्डल बागीपुल द्वारा देवदार के पौधे रोपे गए । युवा मण्डल के सभी सदस्यों ने बागेश्वरी माता के प्रांगण व आस पास के क्षेत्र में देवदार के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दिया । इस मौक़े पर क़ुर्पण वैली युवा मण्डल बागीपुल के प्रधान कमलेश ठाकुर ने जानकारी  देते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए व उनका उचित रख़-रखाव करना चाहिए।  इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय स्वंय सेवी एरिक कायथ व कमलेश ठाकुर द्वारा किया गया। इस पौधारोपण कार्यक्रम में विशेष रूप से क़ुर्पण वैली युवा मण्डल बागीपुल के उपप्रधान पवन ठाकुर, व सचिव साहिल बंसल, राजेश, प्रवक्ता मेश ठाकुर व अन्य सदस्य संजय, रजत, योगेन्द्र,चंद्रसिंह, आदि मुख्य रूप से उपास्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu