प्रदेश भर के डिग्री और संस्कृत कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए ऑनलाइन एडमिशन 10 जुलाई से शुरू हो जाएगी।
राजकीय महाविद्यालय आनी के प्राचार्य डॉ. आर. एल. नेगी ने बताया कि शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 10 जुलाई से नए सत्र के लिए स्नातक कक्षाओं की ऑनलाइन एडमिशन शुरू हो जाएगी । उन्होंने बताया कि कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट www.gcanni.edu.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। प्रवेश संबंधी सम्पूर्ण जानकारी एवं प्रोस्पेक्टस कॉलेज की वेबसाइट पर उपलब्ध है। विद्यार्थी एडमिशन लेने के लिए 10 से 20 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विभिन्न विषयों में सीटों का आबंटन मेरिट आधार पर ही होगा। पहली मेरिट लिस्ट 21 जुलाई को जारी होगी। 22 से 25 जुलाई तक चार दिनों के दौरान फीस जमा होगी। 26 जुलाई को दूसरी मेरिट सूची जारी होगी। 1 अगस्त से कक्षाओं का नियमित रुप से संचालन शुरू हो जाएगा।
0 Comments