जिला कुल्लू में जिन लोगों ने गलत तरीके से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि ली है। उन लोगों को वह राशि वापिस लौटानी होगी। प्रशासन ने उन्हें इस राशि को वापिस लौटाने के लिए 31 जुलाई तक का समय दिया है। यदि इसके बाबजूद भी अपात्र लोग किसान सम्मान निधि की राशि को वापिस नहीं लौटते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
तहसीलदार आनी दिलीप शर्मा ने ऐसे लोगों से आग्रह करते हुए कहा है कि इस राशि को प्रधानमंत्री किसान रिकवरी के खाता संख्या 0975000105220612 में जमा करें। उनका कहना है कि कुछ लोगों ने गलत तरीके से भुगतान की गई राशि की कुछ किश्तें जमा भी करवा दी हैं, लेकिन शेष राशि को जमा नहीं कर रहे हैं।
तहसीलदार का कहना है कि ऐसे लोगों को नोटिस भी दिए गए थे, लेकिन इसके बावजूद भी लोगों ने गलत रूप में भुगतान राशि वापिस नहीं लौटाई है। कुछ लोगों ने एक भी किश्त वापिस जमा नहीं की है। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत तमाम अपात्र लोगों से आग्रह करते हुए कहा है कि 31 जुलाई 2022 से पहले राशि को जमा कर दें।
जिन लोगों की कुछ किश्ते बची हैं और जिन लोगों ने कोई भी किश्त जमा नहीं की है, वे सभी भुगतान राशि को समय रहते जमा करवा दें। उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों को राजस्व विभाग की ओर से अंतिम बार सूचित किया जा रहा है। यदि दोषी अपात्र भुगतान की गई राशि को वापिस नहीं करते हैं तो ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।
0 Comments