बस में सवार व्यक्ति से 3 किलो अफीम बरामद ।

हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। शिमला पुलिस ने शोघी के समीप उत्तराखंड की बस जो हरिद्वार से शिमला आ रही थी उसमें सवार व्यक्ति से 3 किलो अफीम बरामद की है।
पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, SIU टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शोघी में सोनू बंगला के पास नाका लगाया था । उसी दौरान पुलिस ने जब उत्तराखंड की तरफ से आ रही बस को तलाशी लिए रोका तो बस सवार एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया। संदेह के आधार पर युवक की तलाशी लेने पर उससे 3 किलो अफीम बरामद की गई ।  व्यक्ति की पहचान नेपाल निवासी विष्णु के रूप में हुई।
डीएसपी कमल वर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि एसआईयू टीम को सूचना मिली थी कि हरिद्वार से शिमला आ रही बस में सवार नेपाल निवासी विष्णु अफीम की खेप लेकर आ रहा है। पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी की और आरोपी को मौके से धर दबोचा।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu