हिमाचल प्रदेश की बेटी रेणुका सिंह ठाकुर ने राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट झटके हैं। रेणुका सिंह की घातक गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को कुछ समझ ही नहीं आया ।
महिला क्रिकेट टीम का पहला टी20 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला गया। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। भारत की तरफ से हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा ने शानदार पारियां खेली ।भारत ने 8 विकेट खोकर 154 रन बनाए ।कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 34 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली।
हालांकि, भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में तीन विकेट से हरा दिया।
लेकिन रेणुका सिंह की घातक गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी बेबस नजर आईं।
अपने चार ओवर के स्पैल में उन्होंने 16 डॉट गेंदों के साथ कुल 18 रन देकर चार विकेट हासिल किए।
राष्ट्रमंडल खेलों में रेणुका सिंह की इस शानदार गेंदबाजी से परिजनों सहित पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है।
0 Comments