हिमाचल के मणिकर्ण घाटी में 6 जुलाई को चोज गांव में बादल फटने से बाढ़ आ गई थी। इस बाढ़ में सुंदरनगर का रोहित नामक युवक लापता हो गया था । 15 दिनों के बाद लापता युवक का शव उसके पैतृक कस्बे की झील से बरामद हुआ है। युवक के बाजू व कान पर बने टैटू से परिवार ने शव की शिनाख्त कर ली है।
रोहित का शव 100 किलोमीटर दूर उसके अपने ही कस्बे की झील बीबीएमबी में बरामद हुआ है। पुलिस को अज्ञात शव के झील में होने की सूचना मिली थी।
रोहित के तलाश कर रहे उसके माता-पिता भी शव की शिनाख्त करने पहुंच गए।
कलौहड़ निवासी रोहित के परिजनों ने शव की बाजू और कान के पीछे बने टैटू के आधार पर शव की शिनाख्त की है।
हालांकि अभी शव परिजनों को नहीं सौपा गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही शव परिजनों को सौंपा जाएगा। रोहित के साथ तीन अन्य लोग भी लापता बताए गए हैं, जिनका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।
0 Comments