8 किलो 50 ग्राम चरस के साथ नेपाली गिरफ्तार ।

नशा तस्करों के खिलाफ छेड़े गए अभियान में कुल्लू पुलिस के हाथों वीरवार को बहुत बड़ी सफलता लगी है । कुल्लू पुलिस की टीम ने 8 किलो 50 ग्राम चरस के साथ नेपाली मूल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार  किया है। पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है और अब उसे अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। वहीं पुलिस इस बात की छानबीन में जुटी हुई है कि नेपाली मूल का यह व्यक्ति  इतनी चरस कहां से खरीद कर लाया था ।आरोपी की पहचान भीम बहादुर, निवासी वार्ड नंबर 7 झावा अंचल बागमती, नेपाल के रूप में हुई है जो मलाणा में किराये के कमरे में रहता है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी पुलिस की एसआईयू टीम ने मणिकर्ण घाटी के जरी के साथ लगते कोटाधार में नाका लगा रखा था।
 इसी दौरान मलाणा की तरफ से एक व्‍यक्ति आ रहा था जो पुलिस को देखकर घबरा गया। पुलिस ने जब शक के आधार पर उस व्यक्ति की तलाशी ली तो उससे 8किलो 50 ग्राम चरस बरामद की गई । आरोपी के खिलाफ पुलिस चौकी जरी में मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी गई है।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि नेपाली व्यक्ति चरस किस से खरीद कर लाया और कहां ले जा रहा था इसकी जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu