हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के समोह क्षेत्र के 14 जुलाई से लापता युवक का शव टुकड़ों में बरामद हुआ है। जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी पैदा हो गई है।
लापता युवक का नाम अंकित था जो पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग कॉलेज कलोल का छात्र था। अंकित 14 जुलाई से लापता था। परिजनों ने पहले युवक को अपने स्तर तलाश किया, लेकिन सफलता न मिलने पर झंडूता में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
अचानक अंकित का शव दो हिस्सों में मिलने के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।अंकित के शव का एक हिस्सा उसके घर के पास ही सुनसान इलाके में मिला है, वहीं दूसरा हिस्सा करीब 3 किलोमीटर दूर बरोह नामक स्थान से हासिल किया गया।
जंगल में बकरी चरा रहे एक व्यक्ति को अंकित के शव का एक हिस्सा दिखाई दिया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
0 Comments