हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के भोरंज उपमण्डल में शनिवार सुबह एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई। यह सड़क हादसा भोरंज के बस्सी चौक के पास पेश आया। जहां एक निजी बस का स्टेयरिंग फ्री होने के कारण बस सड़क किनारे लगे आम के पेड़ से जा टकराई। हादसे के समय बस में 25 से 30 यात्री सवार थे। जो सभी सुरक्षित है। अगर बस आम के पेड़ से न टकराती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अवाहदेवी से जाहू वाया चंबोह, बस्सी, मनोह रूट पर चलने वाली निजी बस का स्टेयरिंग फ्री होने से बस सड़क किनारे लगे आम के पेड़ से टकरा गई। बस के टकराने से बस में बैठे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई और वह बस से बाहर उतर गए । जब सभी यात्रियों ने बाहर उतर कर देखा तो बस पेड़ से लटकी हुई थी। पेड़ के कारण बस खाई में गिरने से बच गई।
0 Comments