किशन चंद निर्विरोध चुने गए लढागी वार्ड से वार्ड मेंबर।

हिमाचल प्रदेश में पंचायतीराज संस्थाओं के 217 पदों पर 10 अगस्त को उपचुनाव होने जा रहे है। 
 विकासखण्ड आनी की  ग्राम पंचायत लफाली के लढागी वार्ड में रिक्त पंचायत सदस्य के निर्वाचन में किशन चंद पुत्र संगत राम निर्विरोध   निर्वाचित घोषित हुए है। सहायक निर्वाचन अधिकारी कुंदन शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि उक्त उपचुनाव हेतु एक ही नामांकन पत्र प्राप्त हुआ था। जिसके उपरांत किशन चंद को सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया। विकासखंड आनी की ग्राम पंचायत मुहान में प्रधान पद तथा ग्राम पंचायत लफाली में वार्ड सदस्य के निर्वाचन हेतु होने वाले उपचुनाव के लिए 25 जुलाई से 27 जुलाई तक नामांकन दाखिल, 28 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच तथा 30 जुलाई को नाम वापसी का दिन निर्धारित था। इन उपचुनावों में जहां ग्राम पंचायत लफाली के लढागी वार्ड से सदस्य का निर्वाचन निर्विरोध रूप से हुआ है । वहीं ग्राम पंचायत मुहान में प्राप्त कुल 14 नामांकन में से 9 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस ले लिया हैं।  ग्राम पंचायत मुहान के मतदाता 10 अगस्त को इन पांच उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu