चौपाल में देखते ही देखते भर- भराकर गिरी इमारत।

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बरसात ने जनजीवन पर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। भारी बारिश से प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । प्रदेश के कई जिलों में  बादल फटने से जान माल को भारी नुकसान हुआ है। ऐसी ही एक घटना शिमला जिले के चौपाल में घटित हुई है। जहां भारी बारिश के चलते चार मंजिला इमारत ढह गई है ।



 आज सुबह घटित इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस चार मंजिला इमारत की नींव कच्ची थी। रात से हो रही भारी बारिश इमारत की नींव को अपने साथ बहा ले गई और पल भर में ताश के पत्‍तों की तरह यह चार मंजिला इमारत ढेर हो गई।
गनिमत रही कि हादसे के समय इमारत में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। प्रशासन ने समय रहते इस इमारत को खाली करवा लिया था। इस इमारत में यूको बैंक की शाखा व रेस्तरां और ढाबा भी चल रहा था।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu