अखण्ड भारत दर्पण।
8 जुलाई 2022.
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार गौरा में शुक्रवार को एसजेवीएन लिमिटेड द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार गौरा के प्रधानाचार्य रतन चंद गुप्ता ने बताया कि पाठशाला के छात्र -छात्राओं ने देश के विकास में विद्युत क्षेत्र का योगदान एवं हिमाचल प्रदेश की प्रगति में जलविद्युत क्षेत्र का योगदान विषय पर अपने विचार रखें। प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्युत के क्षेत्र में एसजेवीएन ने प्रदेश में ही नहीं अपितु पूरे देशभर में नाम कमाया है।
इस प्रतियोगिता के संयोजक संदीप ठाकुर द्वारा इस कार्यक्रम को आयोजित किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न हाउस के लगभग 6 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें नेहरू हाउस की दिव्या शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया व रितिका सुभाष हाउस एवं प्रताप भगत हाउस ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में सुनंदा सूद,उषा गुप्ता वीरेंद्र नेगी, विजय गौतम, गीता, सीता, सुनील दत्त, मदन रोलटा सहित अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।
0 Comments