आनी के रघुपुर क्षेत्र में 27 जून से 3 जुलाई तक देवता खुडीजल के स्थल देहूरी गांव में देवता राईथाची के सानिध्य में यंगज़ स्पोर्ट्स क्लब कोट के द्वारा मेला बड़े धूम धाम से मनाया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट में 32 टीमों ने भाग लिया । क्लब के प्रधान तमेश ने सभी क्रिकेट टीमों को व महिला मण्डलों का धन्यबाद किया। क्लब के सचिव डिम्पल माही शर्मा ने पहले टीम लाडला बॉयज़ कोट को इस शानदार जीत पर बधाई व शुभकामनाएं दी।डिम्पल माही ने मेले में आई क्रिकेट टीमों और महिला मण्डलों आभार व्यक्त किया और मेले में सहयोग के लिए सभी टीमों व महिला मण्डलों का हार्दिक अभिनदन किया। ये मेला एक एतिहासिक मेला रहा। पहली बार इस मेले में 32 टीमों ने भाग लिया।पहली बार लगभग 20 महिला मण्डलों ने भाग लिया। यंगज़ स्पोर्ट्स रायसन क्लब कोट व महिला मंडल कोट ने महिला मण्डल कमांद, करशाला,बनाला,लोट, क्वाटन, छलाच,बनाए,कुआ,कूठेड,कूट, रोपा,शबारी, जयबाग, खुनाची,कनशेल, रेईधार बालू,महिला मंडल बालू,टरेहनी, नन्ही बच्चियों का आप सभी महिला मण्डलों का हार्दिक अभिनंदन एवं आभार प्रकट करते हैं।
बर्षा के कारण मैच को दूसरे दिन खेला गया। लाडला बॉयज़ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 ओवर में 70 रन बनाए। जीत के लिए 71 रन का पीछे करते हुए 61रन ही बना पाए। लाडला बॉयज़ ने मैच 9 रन से जीता। टीम के सदस्य योगी और शशि ने भी टीम को इस जीत पर टीम लाडला बॉयज़ को बधाई दी। नागा बॉयज़ के राहुल को बेस्ट बॉलर अवार्ड दिया। मैन ऑफ़ द मैच पांचू को दिया गया। मैन ऑफ द सीरिज़ कमल शर्मा को दिया गया। आज मुख्य अतिथि श्री धर्म देव शुक्ला,लगौटी के पूर्व उप प्रधान मंगल चंद, नरायण सिंह शर्मा,महिला मण्डल कोट की महिलाएं विशेष रूप से उपस्थित रहे। कमेटी के सदस्य योगी शर्मा, कमल,डिमा राम,शशि,गोपाल,नबल, हैप्पी,पांचू,तजेंद्र,पवन,निका राम, नतीश,गोलू, किशोर,देवेंद्र रघु, पिंकु,संजु,बहादरु,लालू,सुनी, मेहर चंद, जॉनी,भोलू,पुने,पीयूष व सभी नन्हे बच्चे उपस्थित रहे।
0 Comments