हिमाचल में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए स्कूलों में प्रार्थना सभा पर लगी रोक, फेस मास्क पहनना भी अनिवार्य।

हिमाचल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सख़्ती बढ़ाना शुरू कर दिया है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्कूलों, दफ्तरों और सार्वजनिक स्थलों पर मास्क  पहनना अनिवार्य कर दिया गया है । सभी स्कूलों में प्रार्थना सभाओं पर भी रोक लगा दी है। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। प्रधान सचिव शिक्षा मनीष गर्ग ने बताया कि एक साथ इकट्ठा होने वाली सभी गतिविधियों पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी अध्यापकों और बच्चों को स्कूलों में फेस मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। स्कूलों को रोजाना सैनिटाइज करने के भी जिला उपनिदेशकों को निर्देश दिए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu