हिमाचल में आपदा प्रभावित परिवारों को नि:शुल्क वितरित किया जाएगा राशन व गैस कनेक्शन।

हिमाचल प्रदेश में बरसात का मौसम शुरू होते ही जनजीवन अस्त व्यस्त हो जाता है। भारी वारिश से प्रदेश के कई स्थानों पर भूस्खलन और बादल फटने जैसी घटनाएं देखने को मिलते हैं। आपदा से प्रभावित होने वाले परिवारों को राहत प्रदान करने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग ने निशुल्क राशन और गैस कनेक्शन देने का निर्णय लिया है। यह सुविधा उन परिवारों को प्रदान की जाएगी जिनका बादल फटने या भारी बारिश से घर का सामान बह गया है । आपदा से प्रभावित होने वाले परिवारों को खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा चावल, आटा, दालें, रिफाइंड तेल , नमक और गैस सिलिंडर फ्री में दिए जाएंगे।  
राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आपदा प्रबंधन बोर्ड और प्रशासन को एक्टिव मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu