महेंद्र कौशल
अखण्ड भारत दर्पण।
निरमण्ड खण्ड की बागीपुल जाओं सड़क संपर्क मार्ग पर छलीर में देवता श्री शाना ऋषि मंदिर के पास सोमवार 4:30 बजे भूस्खलन होने से यातायात अवरूद्ध हो गया। इस भूस्खलन की चपेट में आने से छलीर में बना देवता श्री शाना ऋषि का मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया है । गनिमत यह रही कि हादसे के कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। वहीं भूस्खलन होने से ग्राम पंचायत चायल और ग्राम पंचायत जुआगी के हजारों लोगों का संपर्क बागीपुल, निरमण्ड से कट गया है।
वहीं लोक निर्माण विभाग निरमण्ड के अधिशासी अभियंता राजेश शर्मा ने कहा है कि यातायात को मंगलवार सुबह वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया जाएगा। वहीं एसडीएम निरमण्ड मनमोहन सिंह ने क्षेत्रवासी से अपील करते हुए कहा कि जो भी लोग इस समय सड़क के बीच रोड में फंसे हुए हैं वे लोग सभी सुरक्षित स्थान पर जाएं । किसी भी प्रकार का रिस्क न लें सावधानी बरतें । प्रशासन द्वारा रोड़ को जल्द वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल किया जाएगा।
0 Comments