11 अगस्त 2022 को देवसदन में साहित्यिक समारोह आयोजित किया जाएगा।.यह कार्यक्रम चार सत्रों में होगा। पहले सत्र में ग्लोबल विलेज स्कूल के छात्रों द्वारा पारम्परिक कुल्लवी नाटी से गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया जाएगा। दूसरे सत्र में मूल रूप से पांगी घाटी से सम्बद्ध व कुल्लू के स्थायी निवासी कवि गणेश गनी के नए कविता -संग्रह 'थोड़ा समय निकाल लेना' का लोकार्पण किया जाएगा तथा दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, पंजाब तथा हिमाचल से आमंत्रित साहित्यकार अपना वक्तव्य देंगे और चर्चा करेंगे। किताब पर लखनऊ से डॉक्टर अजीत प्रियदर्शी, फगवाड़ा से डॉक्टर अनिल पाण्डेय, बिहार से वल्लभ और झारखंड से सुधीर सुमन, शिमला विश्वविद्यालय से डॉक्टर पान सिंह, कुल्लू से डॉक्टर उरसेम लता अपना वक्तव्य देंगे और बाकी लोग चर्चा करेंगे।
तीसरा सत्र सम्मान समारोह का होगा। इस कार्यक्रम में हिमाचल विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष व कवि- आलोचक डॉक्टर पान सिंह, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा से एसोसिएट प्रोफेसर तथा कवि-आलोचक डॉक्टर अनिल पाण्डेय, आरा बिहार से चर्चित कवि वल्लभ, जालंधर से कवि बलविंदर सिंह अत्री, झारखण्ड से आलोचक व सम्पादक सुधीर सुमन तथा राजस्थान से कवि नवनीत पाण्डेय को गुरुकुल सम्मान 2022 से सम्मानित किया जाएगा।
चौथा सत्र काव्य गोष्ठी का होगा जिसमें हिमाचल तथा बाहर से आए कवि कविता पाठ करेंगे।
कार्यक्रम कला भाषा और संस्कृति अकादमी के तत्वावधान में होगा। दिल्ली से हिंदी साहित्य के ख्यात कवि मदन कश्यप कार्यक्रम में मुख्यातिथि होंगे तथा राकेशरेणु विशेष अतिथि होंगे । देश की विख्यात साहित्यकार ममता कालिया को भी सादर आमंत्रित किया गया है। छत्तीसगढ़ से विख्यात चित्रकार व कवि कुँवर रवींद्र तथा राजस्थान से मशहूर कवि नवनीत पाण्डेय विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे।
कुल्लू में बहुत लंबे समय के बाद इस तरह का कार्यक्रम होगा जिसमें बाहर से तो लोग आएंगे ही और साथ ही स्थानीय कवियों, संगीत व कला प्रेमियों तथा सभी साहित्यकारों का हार्दिक स्वागत है।
0 Comments