रामपुर खण्ड की अंडर-14 छात्रा वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता वीरवार को रानी रत्न कुमारी मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नोगली में शुरू हुई। इस प्रतियोगिता में 21 स्कूलों की 239 छात्राएं भाग ले रहीं हैं।इस प्रतियोगिता में झाकड़ी एवं रामपुर परियोजना प्रमुख रवि चंद्र नेगी ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की । उनके साथ एजीएम पीएंडआर बलजीत सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर सभी स्कूलों से आई छात्राओं ने मुख्य अतिथि को मार्च पास्ट की सलामी दी। वहीं, नोगली स्कूल की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य किरण पाठक ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में वॉलीबाल, खो खो, बैडमिंटन, कबड्डी और एथलीट के साथ- साथ सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।
0 Comments