मंडी जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ शुरू किए गए विशेष अभियान में लगातार कामयाबी मिल रही है।
इसी कड़ी में पुलिस थाना बल्ह की टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बल्ह की टीम ने एक व्यक्ति से 2.114 किलोग्राम चरस बरामद की है। पुलिस थाना बल्ह प्रभारी कमलेश कुमार अपनी टीम के साथ गश्त के दौरान नागचला के पास पैदल जा रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति पैदल जा रहा था जो पुलिस टीम को देखकर घबरा गया। पुलिस टीम ने जब उक्त व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली तो उससे 2.114 किलोग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी की पहचान बुधराम (47साल )पुत्र रामू राम गांव कुकड़ी डाकघर फोजल तहसील व जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस थाना की टीम को कुल्लू के रहने वाले एक आरोपी से 2.114 किलोग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
0 Comments