23 अगस्त को नाथपा बांध से छोड़ा जाएगा पानी,प्रशासन ने लोगों से सतलुज नदी से दूर रहने की अपील की।

जिला शिमला के रामपुर में NJHPS के नाथपा बांध से 23 अगस्त को रात 12 से शाम 5 बजे तक 1200 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जाएगा। इससे सतलुज नदी का जलस्तर काफी बढ़ जाएगा। इसके लिए स्थानीय प्रशासन और परियोजना प्रबंधन ने स्थानीय लोगों से सतलुज नदी किनारे न जाने की अपील की है ।


SDM सुरेंद्र मोहन ने बताया कि बांध में इन दिनों पानी लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते  मंगलवार को बांध के फाटक खोले जाएंगे। इसके लिए झाखडी परियोजना प्रबंधन ने प्रशासन को सूचना दी है। वहीं, परियोजना प्रबंधन भी अपने स्तर पर लोगों को सतलुज किनारे न जाने के लिए जागरूक कर रहा है।

 अक्सर कई लोगों को सतलुज किनारे मौज मस्ती या सेल्फी लेते देखा जाता है । ऐसे में कई बार नदी का जल स्तर बढ़ जाने से उनकी जान पर भी बन चुकी है। जिन्हें कड़ी मशक्कत करने के बाद नदी से बाहर निकाला गया था।किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए  परियोजना प्रबंधन और प्रशासन ने लोगों से सतजुल नदी किनारे से दूर रहने की हितायत दी है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu