संजौली में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर 24 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल की समाप्त।

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली इकाई ने अपनी मांगों को लेकर सांकेतिक भूख हड़ताल वीरवार 2 बजे से शुरू की थी जो कि आज संजौली महाविद्यालय के प्राचार्या महोदय चंद्र भान मेहता  द्वारा जूस पिलाकर तोडी गई और साथ ही में प्राचार्या महोदय द्वारा ये आश्वासन दिया गया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा महाविद्यालय के लिए जो भी मांगे हैं वे जल्द से जल्द पूरी की जाएगी । इकाई  अध्यक्ष अंकुश वर्मा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद द्वारा लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार और प्रशासन को अनेक बार ज्ञापन दिया गया व धरना प्रदर्शन भी किया और अब 24 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल की गई। 
इकाई सचिव शुभम भगलाट ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में काम करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है । । वर्ष 1949 में स्थापना पश्चात से ही छात्रों की शिक्षा क्षेत्र की न्यायोचित मांगों को प्रशासन व नीति निर्धारकों तक पहुंचाने व उन पर संघर्ष खड़ा करने का कार्य विद्यार्थी परिषद ने किया है । महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में छात्रों के सामने आने वाली छोटी - छोटी समस्याओं से लेकर राष्ट्रीय नीतियों पर परिषद् ने समय - समय पर अपना मत व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि विभिन्न मांगों को लेकर परिषद 24 घंटे से भूख हड़ताल पर बैठी थी ।
इसमें मांगे इस प्रकार से है :

   छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाए। यू.जी /पी. जी के परीक्षा परिणाम में आ रही अनियमिताओ को दूर किया जाए। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ऑनलाइन प्रणाली को सुदृढ़ किया जाए। हिमाचल प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों में आधारभूत संरचना सुदृढ़ की जाए। महाविद्यालयों में शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारियों के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए। सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के परिसर निर्माण हेतु भूमि चयन प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण किए जाए। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय का स्थाई परिसर निर्माण किया जाए। सभी राजकीय शिक्षण संस्थानों में गर्ल्स कॉमन रूम सुविधा प्रदान की जाए।

महाविद्यालय की मांगे 

संजौली महाविद्यालय में छात्राओं के लिए  छात्रा आवास बनाया जाए।महाविद्यालय में सभी के लिए पार्किंग की सुविधा दी जाए। महाविद्यालय में गर्ल्स कॉमन रूम की सुविधा प्रदान की जाए।
महाविद्यालय में बी एड  कोर्स शुरू किया जाए।आर्ट्स ब्लॉक का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए। 

 इसी संदर्भ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली इकाई के कार्यकर्ता 24 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठ थे । अंकुश वर्मा ने बताया कि य़ह भूख हड़ताल सरकार को संकेत है अगर उन्होंने छात्रों की इन समस्याओं को जल्द से जल्द पूरा न किया तो अभाविप प्रदेश भर मे आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार होगी।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu