आयुष विभाग के तहत ग्राम पंचायत बिनन में जांचा गया 27 महिलाओं का स्वास्थ्य।


आयुष विभाग के तहत इन दिनों ग्रामीण  महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच को लेकर विशेष अभियान चलाया गया है। जिसके तहत आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी गांव-गांव जाकर ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं। इस कडी में बुधवार को आनी खण्ड की ग्राम पंचायत बिनन में डॉ. यशपाल राणा द्वारा 27 महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई।

इस दौरान महिलाओं में सबसे अधिक जोड़ों की दर्द की समस्या पाई गई। इसके अलावा बीपी, सांस संबंधी रोग, सिर दर्द और सर्वाइकल की समस्या भी कई महिलाओं में सामने आई है। चिकित्सक ने सभी मरीजों को दवाइयों के साथ-साथ उचित निर्देश जारी किए हैं। आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. यशपाल राणा ने बताया कि सप्ताह में एक बार हर पंचायत में महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।
इस दौरान महिलाओं को योग आसन भी सिखाए गए और योग से होने वाले फायदों के बारे में अवगत करवाया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत बिनन के उपप्रधान शिवराम, वार्ड सदस्य गोदा देवी, बिमला देवी ,वंदना और आशा वर्कर शीला सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu