आयुष विभाग के तहत पूरे प्रदेश भर में ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच चल रही है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत आनी खंड के ग्राम पंचायत कुंगश में 32 ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ यशपाल राणा ने बताया कि सप्ताह में एक बार एक पंचायत में महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। जिन महिलाओं को कोई स्वास्थ्य संबन्धी समस्या पाई जाती है उनके उपचार के लिए चिकित्सक द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं। यह कार्यक्रम हर पंचायत में पूरे अगस्त माह में चलेगा। जिसके तहत इन दिनों स्वास्थ्य की जांच का तीसरा सप्ताह चल रहा है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कुंगश के प्रधान राकेश ठाकुर, वार्ड सदस्य रोशन लाल ,भीम सेन, दीपा कुमारी, सीमा
देवी, योगा शिक्षक जीवानंद, आशा वर्कर उमा देवी मौजूद रहे।
0 Comments