हिमाचल में जल्द भर्ती होंगे 4,000 प्री प्राइमरी अध्यापक ।

हिमाचल के सरकारी स्कूलों में सितंबर माह से 4,000 प्री प्राइमरी अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के प्रस्ताव पर राज्य सरकार ने मंथन करना शुरू कर दिया है। आगामी मंत्रिमण्डल बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए लाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त को सिरमौर में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति में जल्द प्री प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती करने की घोषणा की है।

  प्री प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती में नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी) करने वालों और आंगनबाड़ी वर्करों में प्राथमिकता दिए जाने का प्रस्ताव है। एक या दो वर्ष के नर्सरी टीचर ट्रेनिंग करने वालों में से किसे भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के चयन को लेकर भी संशय की स्थिति बनी हुई है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu