हार्डवेयर की दुकान में लगी भीष्म आग, 50 लाख रुपये का नुकसान।

कुल्लू जिले के बंजार उपमण्डल के शेगलू बाजार में बुधवार को आगजनी की घटना पेश आई है। आग तीन मंजिला मकान की धरातल मंजिल पर बनी हार्डवेयर की दुकान में लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रुप धारण कर लिया । इस अग्निकांड से बाजार में अफरातफरी मच गई।आगजनी की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को बंजार के शेगलू बाजार में विशाल चौधरी पुत्र रोशल लाल चौधर की हार्डवेयर की दुकान में अचानक भीष्म आग भडक गई । जिससे दुकान में रखा पेंट, पलाई बोर्ड व शीशा समेत अन्य सामान आग की भेंट चढ़ गया। आगजनी की सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गई। इसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिससे ऊपरी मंजिला और साथ लगती दुकानों को जलने से बचाया गया । इस दौरान बाजार में आधे घंटे तक वाहनों की आवाजाही बंद रही। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला सका है।  इस आगजनी में लगभग 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu