बिलासपुर जिले में शनिवार देर रात एक सरिया फैक्टरी में जोरदार ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट की चपेट में आने से आठ मजदूर बुरी तरह से झुलस गए है।
जानकारी अनुसार ,ग्वालथाई सरिया फैक्टरी में शनिवार रात लगभग 2:50 बजे भट्ठी में ज्यादा स्टीम बनने के कारण जोरदार ब्लास्ट हो गया । रात के समय जोरदार धमाके होने से क्षेत्र के लोग भी दहशत में आ गए। जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और इस बारे में पुलिस को सूचित किया गया।
सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और भट्ठी में हुए धमाके से झुलसे 8 मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।इनमें से छह घायलों को पीजीआई रेफर किया गया है और दो को ऊना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दीप कुमार पुत्र वीर सिंह गांव बीपर जिला सोलन ने पुलिस थाना में फैक्टरी प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि यह हादसा फैक्टरी प्रबंधन की लापरवाही के कारण हुआ है।
फैक्टरी प्रबंधन द्वारा मजदूरों को कोई भी सेफ्टी किट प्रदान नहीं की गई है ।
0 Comments