आजादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के देश भर के ऐतिहासिक इमारतों और स्मारकों में निशुल्क घूमने के निर्णय को शिमला स्थित भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान में भी लागू कर दिया गया है। संस्थान के ऐतिहासिक भवन 7 में 16 अगस्त तक देश-विदेश के पर्यटक निशुल्क प्रवेश कर इसका इतिहास जान सकेंगे। स्वतंत्रता दिवस के दौरान पर्यटकों के साथ शिमला के स्थानीय लोग भी बिना किसी टिकट भवन और इसके सुंदर परिसर गार्डन में घूम सकेंगे।
0 Comments