पुलिस ने चरस तस्कर की 88 लाख की संपत्ति की जब्त, चार कारें , एक मकान , एक होटल शामिल।

हिमाचल पुलिस ने चरस तस्करी को समाप्त करने का बीड़ा उठाया हैं। प्रदेश पुलिस द्वारा लगातार नशे तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है । इसी कड़ी में मंडी पुलिस ने 1 किलो 831 ग्राम चरस के साथ पकड़े गए कुल्लू के आरोपी की करीब 88 लाख से ज्यादा की संपत्ति को जब्त कर दिया है । इसमें आरोपी का मलाणा में बना लगभग 55 लाख का मकान व मलाणा की सरकारी जमीन पर बनाया गया लगभग 21 लाख का होटल, आरोपी और उसके रिश्तेदारों की करीब 12 लाख कीमत की चार गाड़ियां और विभिन्न बैंक खाते शामिल हैं।
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक मंडी आशीष शर्मा ने बताया कि हमारा लक्ष्य प्रदेश को  चरस मुक्त बनाना है। जिसके लिए पुलिस दिन-रात मेहनत रही है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मंडी पुलिस की औट थाना टीम ने 26 अप्रैल 2021 को कुल्लू और चंबा के दो आरोपियों को 1 किलो 831 ग्राम चरस के साथ पकड़ा था । औट पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की और उसके बाद अब वित विभाग से अनुमति मिलने के बाद चरस आरोपी की करीब 88 लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति को केस के साथ अटैच कर सीज कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu