ABVP कोटशेरा कॉलेज इकाई ने अपनी मांगों को लेकर महाविद्यालय में किया धरना प्रदर्शन।

हिमाचल की राजधानी शिमला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोटशेरा इकाई द्बारा अपनी माँगों को लेकर महाविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया । ABVP ने कॉलेज प्रबंधन से छात्रों को होस्टल की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग उठाई। इसके अलावा कोटशेरा कॉलेज में BCA की सीटों को बढ़ाए जाने पर भी विचार करने की बात कही। इसके साथ- साथ सरकार द्वारा किए गए अधूरे यादों के खिलाफ भी आवाज उठाई।
   
  इकाई सचिव समीर ठाकुर ने बताया कि वर्तमान मे चल रहीं भाजपा की सरकार द्बारा चुनाव से पूर्व छात्रों से अनेक वादे किए। जिसमें छात्रः संघ चुनाव बहाल करने , हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय का स्थाई परिसर और सरदार पटेल यूनिवर्सिटी का भूमि चयन प्रक्रिया को पूर्ण करेगी, और महाविद्यालयों मे खाली पड़े शिक्षको के पदों को भरा जाएगा । लेकिन अभी तक एक भी वादा पूरा नहीं किया गया । छात्रों का सहारा ले कर अपनी सरकार बनाई और जब सरकार बन गई तो छात्रों की एक भी समस्या को हल नहीं किया गया। जिसके कारण सोमवार को छात्रों को सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। महाविद्यालय में हुए इस धरना प्रदर्शन में रखी माँगों को अगर पूरा न किया गया तो विद्यार्थी परिषद प्रदेश भर मे उग्र आंदोलन के लिए लामबंद होगी जिसकी पूर्णतः जिम्मेवारी प्रदेश सरकार की होगी।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu