लाहौल टूरिज्म फेस्टिवल में डॉ. राम लाल मारकंडा ने मुख्य अतिथि के रुप में की शिरकत।


लाहौल और स्पीति विधानसभा के जिसपा में लाहौल इको टूरिज्म सोसाइटी द्वारा मनाए जाने वाले दो दिवसीय टूरिज्म फेस्टिवल का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। जिसमें तकनीकी शिक्षा , सूचना प्रौद्योगिकी एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। उन्होंने मेला कमेटी को मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद इस तरह के आयोजन होने से लोगों में भारी उत्साह है l उन्होंने कहा कि मेले और त्यौहार हमारी आस्था और विश्वास के प्रतीक हैl मेलों के आयोजन से जहां हमें आपस में मिलने का बेहतर मौका मिलता है वहीं इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता हैl 
डॉ.रामलाल मार्कण्डेय ने बताया कि हम सभी के लिए यह हर्ष की बात है कि प्रदेश सरकार ने 
हाल ही की कैबिनेट बैठक में लाहौल स्पीति जिला के त्रिलोकनाथ मेले को राज्यस्तरीय मेले का दर्जा प्रदान किया गया हैl
 उन्होंने कहा कि युवाओं तथा महिलाओं को स्वरोजगार के प्रति उत्साहित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना शुरू की गई हैl इस योजना का लाभ उठाकर जहां युवा स्वावलंबी बने हैं,वहीं दूसरे लोगों को रोजगार देने वाले भी बने हैं l तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि लाहौल और स्पीति जिला पर्यटन की  दृष्टि से अहम स्थान रखता है तथा हर देश और विदेश से लाखों पर्यटकों यहां घूमने आते  है l उन्होंने कहा कि प्रकृति ने जिला को अपार प्राकृतिक सुंदरता से नवाजा हैl उन्होंने कहा कि अटल टनल बनने से यहां पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिला है l

तकनीकी शिक्षा मंत्री ने मेले के सफल आयोजन के लिए मेला कमेटी को 1.50 लाख रुपये देने की घोषणा की l मेला कमेटी के अध्यक्ष सोम बोध ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा बौद्ध परंपरा के अनुसार सम्मानित किया l
इस मेले में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ दूसरे जिलों से आए कलाकारों ने भाग लेकर अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कियाl मेले के दौरान लोगों द्वारा विभिन्न पारम्परिक व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए है जहां पर लोगों ने इनका भरपूर आनंद उठाया l
इस अवसर पर महिला मोर्चा मण्डल की महामंत्री वंदना गुलेरिया, मण्डल अध्यक्ष संजय यारपा, बीडीसी अध्यक्ष ताशी सोनम, एसडीएम प्रिया नागटा, एसी टू डीसी डॉ रोहित ठाकुर, बीडीओ डॉ विवेक गुलेरिया, फुंचोंग संदुल ,  सम्फेल कलजंग टाशी, फुंचोंग, राहुल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी,  महिला मण्डलों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पर्यटक मौजूद रहे l

Post a Comment

0 Comments

Close Menu