निरमण्ड खण्ड के जनहित युवक मण्डल बड़ीधार ने किया पौधरोपण ।

निरमंड खण्ड के तहत जनहित युवक मण्डल (बड़ीधार) चोरुंडवार  के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रविवार को टिकरी कैंची के साथ लगते वन क्षेत्र में पौधरोपण किया व उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया। जनहित युवक मण्डल के प्रधान सुशील अभिलाषी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि इन दिनों प्रत्येक व्यक्ति को अपने- अपने क्षेत्रों में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ।  साथ ही जनहित युवक मण्डल के सचिव टेक सिंह  ने बताया कि बढ़ती आबादी, औद्योगिक विकास की आपाधापी में पर्यावरण को काफी नुकसान हो रहा है। अगर हमे इस धरती पर मानव जीवन को बचाना है तो सर्व प्रथम हमे पर्यावरण को बचाना होगा । पर्यावरण के बिना मनुष्य का कोई भी अस्तित्व नहीं है। पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।
कोषाध्यक्ष गुरदयाल ने बताया कि पेड़ों की अंधाधुंध कटान ने पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हम सभी को जागरूक होना होगा। तभी पर्यावरण की सुरक्षा कर सकते हैं। साथ ही जियालाल ने बताया कि सभी को कम से कम एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देना होगा   । इस मौके पर जनहित युवक मण्डल (बड़ीधार पंचायत) से  जियालाल , अजय अभिलाषी,गुरदयाल,अंश खुराना , समीर,सुमित, नरेंद्र , टेक सिंह, सुशील अभिलाषी आदि के द्वारा पौधरोपण किया गया और समाज और युवाओं को पर्यावरण का संदेश दिया गया।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu