टूटू के बंगाली कॉलोनी में भूस्खलन होने से ढह गया मकान का हिस्सा, अन्य भी खतरे की जद में।

हिमाचल के शिमला शहर के टूटू की बंगाली कॉलोनी में भारी बारिश के बाद हो रहे भूस्खलन से कई मकानों पर गिरने का खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय पार्षद रहे विवेक शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले एक मकान के आंगन में बड़ी दरार आ गई थी।
कल रात हुई भारी बारिश के चलते मकान का यह हिस्सा जमींजोद हो गया है । जिसका मलबा निचली ओर नालागढ़ सड़क पर पहुंच गया है। कॉलोनी में कई और मकानों पर भी भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है। जिसके चलते स्थानीय लोगों ने प्रशासन से राहत की गुहार लगाई है। गौरतलब है कि पिछले साल भी बंगाली कॉलोनी में भारी भूस्खलन हुआ था।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu