भाजपा मण्डल रामपुर ने अध्यक्ष कुलवीर खुंद की अध्यक्षता में किया बैठक का आयोजन, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बनाई रणनीति।

भाजपा मण्डल रामपुर द्वारा बुधवार को सर्किट हाउस रामपुर में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता भाजपा मण्डल के नवनियुक्त अध्यक्ष कुलवीर खुंद ने की। बैठक में मण्डल के सभी पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे तथा सभी मोर्चों प्रकोष्ठ के अध्यक्षों ने भी इस बैठक में अपनी भागेदारी सुनिश्चित की ।आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह अहम बैठक रखी गई। 
यह बैठक नवनियुक्त अध्यक्ष की अध्यक्षता में प्रथम बैठक थी। जिसमें सभी ने नव नियुक्त अध्यक्ष को बधाई व शुभकामनाएं दी साथ ही अपनी -- अपनी समस्याओं से भी उन्हें अवगत करवाया। 
  इस मौके पर सभी पदाधिकारी ने अपने अपने विचार रखें । अध्यक्ष कुलवीर खुंद ने  बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओ को एकजुट होकर कार्य करना होगा । इस बैठक में मण्डल अध्यक्ष ने सभी मोर्चा की क्रम वाइज बैठक लेने का भी निर्णय लिया । इस कड़ी में बुधवार को महिला मोर्चा की बैठक आयोजित हुई तथा वीरवार को अनुसूचित जाति मोर्चा , युवा मोर्चा तथा सभी प्रकार के मोर्चा प्रकोष्ठ की भी बैठक ली जाएगी । इस बैठक में पूर्व प्रत्याशी  बृज लाल ,एपीएमसी निदेशक केवल राम तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोशन डोगरा, शिमला संसदीय क्षेत्र महिला मोर्चा प्रभारी नीना शर्मा ,अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश सचिव रामकिशन ,महिला मोर्चा अध्यक्षा बिश्ना भंडारी, अनुसूचित जाति मोर्चा  अध्यक्ष गोपाल बंसल ,युवा मोर्चा अध्यक्ष शर्मा तथा जियालाल , कश्मीर सिंह जैन, यशपाल सुरा, विजय शर्मा पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी सीमा मंटा, आशा मेहता ,प्रेस सचिव दिनेश, मनोज ठाकुर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu