तत्वाधान में विश्व के सबसे बड़े वर्चुअल अखंड कवि सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ 21 अगस्त 2022 से हो चुका है। ये कवि सम्मेलन अनवरत 13 दिनों तक चलेगा जिसमें भारत, सऊदी अरब, कनाडा, जर्मनी, कनाडा, नेपाल, अमेरिका, आस्ट्रेलिया थाईलैंड सहित 35 से ज्यादा देशों के हिंदी भाषी उदित व नवोदित कवि अपनी अपनी साहित्यिक रचनाओं की शानदार प्रस्तुति पेश कर रहे है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से भी इस अखंड कवि सम्मेलन में स्टारब्रदर्स फाउंडेशन के संस्थापक फौजी के० सी० कविराज और युवा कवि सोम प्यारे भाग ले रहे हैं।जो हमारे प्रदेश के लिए निसंदेह गर्व की बात है। आपको विदित होगा कि कोरोना काल में स्टार ब्रदर्स ने अपने पटल से देश व विदेश के कई राष्ट्रीय कवियों सहित संगीत के क्षेत्र से जुड़ी कई महान हस्तियों को लाइव में जोड़ा है। अभी हाल ही में हिंदी गौरव द्वारा दिल्ली में आयोजित कवि कुंभ में भी फौजी के० सी० कविराज और युवा कवि सोम प्यारे ने अपने प्रदेश का नाम रोशन किया था। अबकी बार इस वर्ल्ड रिकॉर्ड महा सम्मेलन में शरीक होकर ये दोनों कवि न केवल जिला कुल्लू बल्कि हिमाचल का नाम भी रोशन करेंगे।
0 Comments