कालका शिमला रेलवे लाइन पर पटरी से उतरी रेल कार, सभी यात्री सुरक्षित।

कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर एक रेल कार रविवार को पटरी से उतर गई। हादसे के समय रेल कार में 5 यात्री सवार थे जो सभी सुरक्षित है । वहीं रेल ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है ।

रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कालका से शिमला आ रही रेल कार (72451) शोघी के समीप पटरी से उतर गई। उस समय रेल कार में 5 यात्री सवार थे, जो पूरी तरह सुरक्षित हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। रेल कार की रफ्तार ज्यादा नहीं होती। इस कारण पटरी से उतरने के बावजूद बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि हादसे के दौरान सवारियां सहम गईं थीं। 
 फिलहाल शिमला- कालका रेलवे ट्रैक पर रेल का संचालन बंद किया गया है। रेलवे ट्रैक बहाल होते ही ट्रेनों की आवाजाही जल्द शुरू कर दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu