आजादी का अमृत महोत्सव पर आनी में निकाली गई भव्य तिंरगा यात्रा।

देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है । आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए हर नागरिक के मन में देशभक्ति की भावना जागृत हो गई है । हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए सभी जी-जान से जुटे हुए हैं । रविवार को तहसील मुख्यालय आनी में पुलिस जवानों, नगर पंचायत के प्रतिनिधियों, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में स्थानीय लोगों ने भी बढ़चढ कर भाग लिया । यह तिरंगा यात्रा मेला मैदान आनी होते हुए नए बस स्टैंड आनी तक निकाली गई।
इस दौरान स्कूली छात्राओं ने भारी संख्या में तिरंगा यात्रा में भाग लिया। तिंरगा यात्रा में शामिल सभी लोग अपने हाथ तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयघोष करते हुए नजर आए ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu